सफलता
सफलता को पाना हो तो खुद पर भरोसा करो,
बिना मेहनत के नहीं मिलेगा कुछ
बिना कोशिश के नहीं होगा कुछ,
अपनी मंज़िल को देखो राह को नहीं
हौसले देखो आने वाले मुश्किलों को नहीं
मन में कोई बहाना ना रखो लक्शा सामने के बस उसी पे अपनी नज़र रखो
ज़िंदगी का अनुभव साथ ले चलो
हर अच्छी चीज़ से कुछ सिकते चलो
अगर गिरो तो घबराना नही समभल्ना। खुद सिक जाओगे
सफलता की सीड़ियों पे खुद। चढ़कर जाओगे
तुम कदम बड़ाओ एक दिन। तुम्हारा नाम होगा सत्कार होगा सफलता का ताज तुम्हारे सर पर होगा ।