Hindi Diwas Celebtation In New Indian School Mangaf

Tuesday, October 1, 2024

न्यू इंडियन स्कूल, कुवैत में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य
में प्रातः कालीन सभा का आयोजन

*हिंदी दिवस रिपोर्ट: स्कूल प्रोग्राम*

*तिथि- 16 सितंबर 2024
*स्थान- विद्यालय परिसर
*कार्यक्रम की शुरुआत:*
सुबह 7:20 बजे कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता सदानंद जी द्वारा कुरान पाठ और हिंदी प्रार्थना से हुई।
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग की प्रमुख अध्यापिका मीना श्रीवास्तव और हिंदी विभाग की शिक्षिका श्रीमती स्वलेहा रिज़वी और श्रीमती फ़रीदा बानू द्वारा विद्यालय परिसर में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चौथी कक्षा से लेकर आठवी कक्षा तक के छात्र- छात्राओं ने बहुत जोश और उत्साह से भाग लिया। इनके साथ ही इस समारोह में विद्यालय के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे ।
*उद्देश्य:*
हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति प्रेम विकसित करना था।
*कार्यक्रम की सूची*
हिंदी दिवस समारोह का शुभारंभ कुरान पाठ, हिंदी प्रार्थना,राष्ट्रगान, कविता पाठ, भाषण, नृत्य, समाचार, नाटक आदि रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा किया गया। सभी छात्र- छात्राओं, शिक्षकगण और प्रधानाचार्या जी ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिया ।

*समापन:*
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया। सभी ने हिंदी भाषा के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को पुनः व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता सदानंद जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और सभा को संबोधित करते हुए हिंदी दिवस पर भाषण दिया और कहा, 14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया इसलिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। अंत में प्रधानाचार्या जी ने कहा-
हिंदी प्रेम की भाषा है, यही इसकी परिभाषा है।
*निष्कर्ष:*
हिंदी दिवस का यह कार्यक्रम सफल रहा और सभी विद्यार्थियों ने हिंदी के प्रति अपने ज्ञान और भावनाओं को बढ़ाया। ऐसे आयोजनों से भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ती है और नई पीढ़ी में इसकी महत्ता स्थापित होती है।

धन्यवाद।

नीचे हिंदी दिवस सभा की छाया प्रति संलगन है I

s


Read this article at www.indiansinkuwait.com